बिक्कु कुमार
पटना के शास्त्रीनगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के तत्वावधान में मातृ भारती की बैठक का विधिवत उद्घाटन विद्या भारती विद्यालय के पूर्व छात्रा व सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के अभिभाविका श्रीमती जूली गुप्ता जी, अभियंता विधुत भवन पटना, श्रीमती प्रियंका देवी के श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि दीप प्रज्वलन के पश्चात् मातृ भारती प्रमुख श्रीमती निभा सिंह जी के द्वारा आगत मातृ भारती के अधिकारियों का परिचय कराया गया। जबकि प्रस्तावना प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं आगत मातृ भारती के अधिकारियों द्वारा कतिपय अमूल्य सुझाव प्राप्त हुए तथा विद्यालय विकास के दृष्टि से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्रीमती जूली गुप्ता, पूर्व छात्रा एवं अभियंता द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर में व्यतीत किए गए अपने संस्मरण से सबों को अवगत कराया। यहां की वंदना सभा, शैक्षणिक परिभ्रमण, अभिभावक गोष्ठी, शिशु सभा, शून्य कालांश, अभिभावक सम्पर्क, बाल मेला, वार्षिकोत्सव जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास होता है।इस अवसर पर श्रीमती जूली गुप्ता, प्रियंका देवी, श्रीमती कुमारी सुप्रिता, श्रीमती मीरा कुशवाहा, श्रीमती रचना भारती, श्रीमती कंचन देवी, श्रीमती आरती झा, श्रीमती अनिशा कुमारी, श्रीमती वर्षा देवी, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती रोजी कुमारी, श्रीमती संगीता देवी, श्रीमती पार्वती देवी सहित अन्य की उपस्थिति रही। अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।