जहानाबाद काॅवरिया सेवा सिविर, बैजनाथ निर्माण इ॑डिया प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से किया गया प्रारंभ।

Breaking news News धर्म बिहार बिहार लाइफस्टाइल शहरनामा



सुल्तानगंज -बाबाधाम मार्ग तारापुर विधायक एवं बैजनाथ निर्माण के निदेशक ने किया उद्घाटन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -श्रावण मास के प्रथम दिन सुल्तानगंज -बाबाधाम मार्ग में सेवा सिविर का उद्घाटन किया गया।इस बात की जानकारी बैजनाथ निर्माण के प्रबंधक निरंजन केशव प्रिंस ने बताया कि चुकी आज से 105 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर श्रद्धालु देवघर तक सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर जाएंगे और जलाभिषेक करेंगे सुल्तानगंज से बाबाधाम की कठिन पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु कांवड़ियों की सुविधा हेतु बैजनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जहानाबाद कांवड़िया सेवा शिविर की शुरुआत की है। यह शिविर सुल्तानगंज से 26 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर स्थापित किया गया है, जहाँ से हजारों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर अग्रसर होते हैं।



शिविर का विधिवत उद्घाटन तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह कुशवाहा एवं बैजनाथ निर्माण के प्रबंध निदेशक निरंजन केशव ‘प्रिंस’ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कंपनी के प्रशांत ,विकाश, प्राणेश,पंकज राकेश,सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

तारापुर विधायक ने सेवा शिविर का सराहना करते हुए राजीव कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था और अनुशासन का परिचायक है। ऐसे सेवा शिविरों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और यह श्रद्धालुओं की कठिन यात्रा को सहज बनाता है। मैं बैजनाथ निर्माण के इस पुनीत प्रयास की सराहना करता हूँ।

प्रबंध निदेशक निरंजन केशव ‘प्रिंस’ ने कहा कि बैजनाथ निर्माण केवल एक निर्माण कंपनी नहीं है, बल्कि यह एक विचार है – एक सोच जो समाज के हर वर्ग के साथ जुड़ाव को महत्व देती है। श्रावण मास में जब लाखों श्रद्धालु बाबा धाम की यात्रा पर निकलते हैं, तब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें सुरक्षित, सम्मानजनक और सहायक वातावरण प्रदान करें।



इस सेवा शिविर के माध्यम से हमने प्रयास किया है कि किसी भी कांवड़िया को मार्ग में पीने के पानी, प्राथमिक उपचार, विश्राम या भोजन जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान न होना पड़े। हमने एक समर्पित टीम गठित की है जो चौबीसों घंटे सेवा में तत्पर रहेगी। इस शिविर में शीतल जल, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण, विश्राम स्थल और हल्के भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है।

निदेशक राकेश कुमार ‘चुन्नू’ ने कहा हमारा प्रयास है कि कांवड़ियों को हर जरूरी सुविधा जैसे – पेयजल, स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार, ठहरने की व्यवस्था और शीतल जलपान नि:शुल्क और सहज रूप से उपलब्ध हो।हम मानते हैं कि सेवा ही सच्ची भक्ति है। कांवड़ियों की सेवा कर हम अपने आपको धन्य मानते हैं।

आने वाले वर्षों में भी बैजनाथ निर्माण समाज के साथ अपने इस सामाजिक सरोकार को और विस्तृत रूप में आगे बढ़ाता रहेगा।”

यह शिविर पूरे श्रावण मास तक संचालित रहेगा और प्रतिदिन हजारों कांवड़ियों की सेवा में तत्पर रहेगा। बैजनाथ निर्माण की यह पहल क्षेत्रीय जनमानस द्वारा सराही जा रही है और इसे एक सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।