
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
क्षेत्र के ग्राम जंधेड़ा समसपुर में भारतीय जनता पार्टी के “माँ के नाम एक वृक्ष” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम का ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। तदोपरांत उन्होंने पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्षों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके बिना जीवन की कल्पना करना असंभव होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। कहा कि वृक्ष हमारे बच्चों के भविष्य का आधार है। खंड विकास अधिकारी सोनिका चौहान ने कहा कि वृक्षों से हमें ईंधन, फल, आक्सीजन और जीवनदायिनी औषधियां प्राप्त होती हैं जिनके बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पवार, खंड विकास अधिकारी श्रीमती सोनिका चौहान, ग्राम प्रधान तिरसपाल, सनी चौधरी, विनोद पंवार, संजय चेयरमैन, बिरम सिंह, प्रधान शेरसिंह, प्रधान जॉनी, नरपेंद्र सिंह, जगबीर सिंह चेयरमैन, पूर्व प्रधान राजेंद्र धारकी सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
