
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी के चंद्रहिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पूर्व संगठन सह महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद एवं प्रदेश संयोजक कला-संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा वरूण सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल राष्ट्र की राजनीति और विकास पथ में परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, वक्फ संशोधन विधेयक, एक राष्ट्र एक सब्सक्रिप्शन, आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने से करदाताओं को राहत जैसे कई निर्णय राजनीतिक और सामाजिक विमर्श की गतिशीलता को बदलने की क्षमता रखते हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में एनडीए की निर्णायक जीत ने पुनः स्थापित कर दिया है, कि भारतीय मतदाता नकारात्मक एवं भ्रम फैलाने वाले को स्वीकार नहीं करेगा। उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव एवं बिहार में संपन्न हुए उपचुनाव में भाजपा एवं एनडीए की प्रचंड जीत ने साबित किया है कि लोगों की पहली प्राथमिकता विकास ही है ।

इसी अवधि में महाकुंभ का आदर्श आयोजन हुआ, जिसने आम भारतीय जनमानस को एक सूत्र में पिरोया और राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का एक वर्ष भी पूरा हुआ। बैठक में कहा गया कि आगामी महीने में हमें 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़े स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाना है।
उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल के निर्देशानुसार 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है, सेल्फी लेना है और उन्हें सोशल मीडिया पर बीजेपी 4 विकसित भारत हैशटैग के साथ पोस्ट करना है। बिहार के प्रत्येक पार्टी कार्यालय को सजाना है और मिठाइयाँ बाँटनी हैं। जिला स्तर पर प्रदर्शनी तैयार करके उन्हें प्रदर्शित करना है। 6 अप्रैल अथवा 7 अप्रैल को प्रत्येक मतदान केंद्र (भवन) पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित होना है और पार्टी स्थापना दिवस मनाना है ।
वहीं 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है और सम्मलेन में 3 वक्ताओं द्वारा भाजपा का चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन एवं प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की ओर यात्रा एवं बिहार के एनडीए सरकार की उपलब्धियां विषयक वार्ता का आयोजन करना है।
7 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी भाजपा पदाधिकारियों (पुराने और नए), ब्लॉक पंचायत सदस्यों और पार्षदों के स्तर से ऊपर के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को “गाँव / बस्ती चलो अभियान” में भाग लेना है।
प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन (कम से कम 8 घंटे) के लिए, गाँव या मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करना है। अभियान के दौरान, मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान, विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलना और उनसे बातचीत करना , आंगनबाड़ी केंद्र या स्कूल या पशु चिकित्सालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्थान का दौरा करना , जल निकायों की सफाई, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के झंडों के साथ सभी गलियों में यात्रा निकालना, संध्या में ग्रामीणों या निवासियों की चौपाल (अनिवार्य ) समुदाय के नेताओं के घर जाना, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में MISA/DRI के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों को समान्नित करना एवं बूथ समिति की बैठक की गतिविधियों में से किसी 5 का संचालन करना है।
13 अप्रैल को भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों की सफाई, परिसर को सजाना है और शाम को दीपोत्सव आयोजित करना है।
14 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों / तैलचित्र पर माल्यार्पण करना है और मिठाई बांटनी है ।
उपस्थित जनसमूह के साथ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाना है।
आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएग एवं परिसर की
सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाएगा ।
15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं के साथ कम से कम 2 सत्रों की जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी ।
बैठक में जिला के सभी विधायक, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री कार्यक्रम के निमित सभी मंडलों के चयनित कार्यक्रम टोली सदस्य आदि उपस्थित थे।