विधान सभा चुनाव के सुगबुगाहट होते ही, जातियों के सम्मान करने की प्रलोभन में फंसाने की किया जा रहा है प्रयास।

Breaking news News बिहार



लौली पाॅप दिखाकर लोगों को ठगने की हो गई है कवायद सुरु।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -बिहार में अक्टुवर -नवम्बर तक बिहार विधानसभा का चुनाव होने हैं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर मतदाता गहन पुनर्निक्षण का कार्य भी जारी कर दिया है। जिला प्रशासन भी चुनावी वर्ष होने के फलस्वरूप अभी से ही तैयारी में लग चुकी है।
वही सभी राजनीतिक दल भी अभी से मतदाताओं को अपने ओर रिझाने हेतु तरह तरह के हथकंडे भी अपनाने सुरु कर दिया है। वही कुछ नेता जाती विशेष को गोलबंद कर अपने पाले में मतदान करने के लिए कही सम्मान समारोह तो बैठकें आयोजित कर लोक लुभावने वादे करते दिख रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुछ नेता विधायक बनने की होड़ में लोगों को लौली पाॅप दिखाना भी सुरु कर दिया है,ताकी हमारे समर्थन में अपना बहुमूल्य वोट दे सकें।
इसी कड़ी में देखा जा रहा है कि महादलित एवं अतिपिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को लोक लुभावने वादे कर लोगों को रिझाने का प्रयास भी किया जाने लगा है।
लेकिन आज के परिवेश में लोग नेताओं के भाषा को समझने लगे हैं।
कुछ ग्रामीणों जो अपना नाम न जाहिर होने के सवाल पर बताया कि,जो नेता अतिपिछड़ा वर्ग को धोखा पूर्व लोकसभा चुनाव में दे चुका है,बड़ी बड़ी बाते कर मुर्ख बनाने का काम किया है,उस पर भरोसा एवं विश्वास करना कही से प्रतित नहीं होता है। वैसे नेता गरीबों के प्रति कितना स॑वेदनशील हो सकता है, बखूबी सब जान रहे हैं। वैसे नेता से सतर्क तथा सावधान रहने की आवश्यकता है।