
बिक्कु कुमार
बिक्रम प्रखंड अंतर्गत बघाकोल गांव में स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती नीना कुमार ने कहा कि जब धरती पर अत्याचार बढ़ जाता है तब उसको रोकने के लिए भगवान को आना पड़ता हैl हमे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हुए यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सब अपने द्वारा किसी भी प्रकार के जीव पर अत्याचार नहीं करेंगे एवं सभी पर दया करेंगे।

वहीं इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण के बाल लीलाओं पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। बच्चो के द्वारा भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकी भी निकाली गई। बच्चो के द्वारा कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का पोस्टर पेंटिंग भी किया गया। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि कार्यक्रम के अंत मे उप प्राचार्या सोमदत्त चक्रवर्ती ने कहा कि आज हम सभी को आपस में मिल जुलकर प्रेम से रहना चाहिए। किसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ सभी शिक्षकगण एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
