चंपारण की खबर::गांधी जी के संघर्षो के कारण ही हम भारतवासी आज स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे: ममता राय

Breaking news News बिहार
  • पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और विनम्रता देश वासियों के लिए आदर्श

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादूर शास्त्री के जन्म दिवस पर जिला परिषद् कार्यालय में संगोष्ठी कार्यक्रम जिप अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर अध्यक्ष ममता राय ने आजादी के लड़ाई में बापू के अहम योगदान के विषय में बताया। कहा कि गांधी जी के संघर्षो के कारण ही हम भारतवासी आज स्वतंत्र रूप से सास ले रहे हैं। उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के अहम योगदानों पर चर्चा करते हुए बताया कि लाल बहादूर शस्त्री की सादगी और विनम्रता देश वासियो के लिए एक आदर्श है। जिला परिषद् अध्यक्ष ममता राय ने देश वासियो को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के आदर्शो एवं पदचिन्हों पर चलने की सलाह देते हुए अहिंसा मुक्त भारत की परिकल्पना की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय, जिला कांग्रेस के वरीय नेता अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ भाई जी, वरीय नेता मुमताज अहमद, जिप सदस्य किरण कुशवाहा, श्रवण यादव, सोनालाल साह, समाजसेवी राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र पटेल, विक्की कुमार, मोहम्मद नारंगी खां, मुकेश सिंह, रामभरोश दास एवं जिला परिषद् के कार्यालय कर्मी सुरेश प्रजापति, सुधिर कुमार, भरत प्रसाद, विजय सिंह, अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।