
रामपुर मनिहारान
यूपी 83 बटालियन एनसीसी के अंतर्गत गोचर कृषि इंटर कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-258 के पांचवें दिन बाधा प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य स्वच्छता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को शिविर का संचालन कर्नल नवीनेंद्र सिंह के निर्देशन और लेफ्टिनेंट नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स को सैनिक जीवन की प्राथमिक जानकारी दी गई और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश यादव ने कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। महिला कैडेट्स को विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में जिला आपदा प्रबंधन टीम के मास्टर ट्रेनर अजमद अली व अविनाश गौतम ने आपातकालीन स्थिति में आत्मरक्षा, प्राथमिक उपचार व बचाव की जानकारी दी। वहीं एडवोकेट जयप्रकाश ने कानूनी अधिकारों पर जानकारी दी। इस अवसर पर जयप्रकाश, कैप्टन राजेश कुमार, लांस नायक आशीष कुमार, हवलदार नरेंद्र कुमार, हवलदार सुनील, पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ और विद्यालय प्रशासन सहयोग रहा।
