
रामपुर मनिहारान
हजरत इमाम हुसैन व उनके परिवार की सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर खिलाड़ियों ने करतब दिखाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में साथ मनाया गया।अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगों के हैरतअंगेज कर दिया।
हर अखाड़े के साथ सैकड़ों लोग उत्साह बढ़ाने को चल रहे थे।अखाड़ों में शासन की गाइडलाइंस के अनुसार खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। मोहर्रम के जुलूस में देश भक्ति की मिसाल भी देखने को मिली सभी अखाड़े देश की आन बान और शान तिरंगे को साथ लेकर चल रहे थे।अखाड़ा दलों ने रोमांचक खेलों का प्रदर्शन किया। जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर,एसएसआई सुरेश कुमार,शर्मा,क़स्बा इंचार्ज एसआई अनिल कुमार,एसआई राजेश।सिंह, के साथ जगह-जगह भारी पुलिस बल मौजूद रहा। रुक्न वाले अखाड़े के उद्घाटन असलम मलिक के बेटे ने किया। अखाड़ा यूनियन के सरपंच आफ़ताब लाला ने टाल चौक पर सभी अखाड़े के उस्ताद,ख़लीफ़ा व खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया।तौहीद अब्बासी ने भी सभी अखाड़ों को सम्मानित किया।देर शाम मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।इस दौरान आबिद हसन,ख़लील अहमद,अनवर अली,एजाज अहमद, नवाब अहमद, सलीम अहमद, नसीम अहमद, अमन मलिक आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
