
दस्तावेज एवं फोटो उपलब्ध न होने पर भी फार्म होंगे जमा -जिला पदाधिकारी
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद– जिले में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 06 जुलाई 2025 (रविवार) को “विशेष अभियान दिवस” का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताई कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से ही बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रहण कार्य प्रारंभ किया गया है बीएलओ अपने-अपने बूथों पर दोपहर 12:00 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म प्राप्त कर रहे हैं। तत्पश्चात, वे घर-घर जाकर फॉर्म वितरण एवं संग्रह कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रहे।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा आज मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों, मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय में गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की स्थल पर जाकर समीक्षा की गई। उन्होंने उपस्थित बीएलओ व पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि प्रत्येक घर तक गणना प्रपत्र अवश्य पहुंचे तथा इसे सही-सही भरवाकर समय पर अपलोड कराया जाए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस विशेष पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य है— “कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।” सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में इस अभियान को सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
वही जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि
यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तब भी गणना प्रपत्र भरना आवश्यक है।
यह फॉर्म बीएलओ से प्राप्त करें एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित उन्हें यथाशीघ्र जमा करें।
यदि दस्तावेज एवं फोटो उपलब्ध नहीं हों, तब भी केवल गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंप दें।