राज्य स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर ओवरऑल चैंपियन

Breaking news News बिहार


खेल विभाग, बिहार सरकार तथा राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन रोहतास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल (बालक अंडर-14,17,19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन रोहतास जिले के सासाराम में 25 से 27 अक्टूबर तक किया गया।
मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने बताया कि चैंपियनशिप तीन वर्गों में आयोजित की गई थी। जिसमे मुजफ्फरपुर जिले की टीम ने दो वर्गों में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।सचिव ने खिलाड़ियों एवं कोच रणप्रताप जयसवाल और दल प्रबंधक आदित्य प्रसंशा और शुभकामनाएं दी।सचिव ने बताया कि जिले से विनय शंकर और शम्स तबरेज खान ने चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका निभाई।



कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि अंडर-14 बालक वर्ग के फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर ने गया को 22-15 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम की तरफ से सर्वाधिक अंक आयुष और नितिन बाबू ने किया।
वहीं बालक वर्ग के अंडर-17 के फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर ने गया को 39-18 से हरकार खिताब पर कब्जा जमाया। टीम की तरफ से सर्वाधिक अंक निखिल,आलेख और आयुष ने किया।
इस मौके पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता,जी०डी०मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार,एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, प्राचार्या नीलम सिंह, सेक्रेड हर्ट की प्राचार्या सिस्टर विद्या और संघ के सदस्यों ने खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक को शुभकामनाएं दी।