राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री के प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

Breaking news News बिहार



*बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया मूर्ति का अनावरण*




करपी (अरवल) बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य राज मंत्री सह अरवल जिला के प्रभारी तेज प्रताप यादव के कर कमलो द्वारा पुष्प के हार पहना कर प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई इस पुण्यतिथि में लाखों की संख्या में स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पुण्यतिथि मे शामिल रहे l वही बिहार के वर्तमान स्थिति को जानकारी देते हुए कहां की नीतीश चाचा लंका दहन के दरमियान रावण के ऊपर निशाना साधना चाहा तो हाथ से तीर फिसल गई और वह तीर छूट कर जमीन पर गिर चुका इससे साबित होता है कि जिस एनडीए गठबंधन में वह है उनसे इनका संबंध टूटता नजर आ रहा है l चाचा ने संकेत कर रहे हैं कि स्मार्ट मीटर लगाइए और पैसा नहीं भराएगा तो फिर पुनः लालटेन अपने घर मे लाइए और हम राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ महागठबंधन के लोग को लड़ाई के आगे ले जाते हुए स्मार्ट मीटर को रावण बनाकर उसी पर निशाना साधा था क्योंकि स्माट मीटर से लोग का घर अंधेरा हो जाएगी क्योंकि पैसा नहीं भराएगा तो बिजली नहीं आएगी कभी-कभी बिजली आएगी तो लालटेन जलाना ही पड़ेगा उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ यह भी कहा कि 7 माह के दरमियान जो सरकार नहीं की थी वह हमारे छोटा भाई तेजस्वी यादव ने किया जब हम अरवल जिले के प्रभारी मंत्री थे उसी समय अपने हाथों से इंडोर स्टेडियम में नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया था l इस मौके पर मंच का अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया कामता प्रसाद यादव, कुर्था विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवबच्चन सिंह यादव, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, जिले के आइकॉन बलिस्टर राम ध्यान यादव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता विनोद राय, औरंगाबाद जिले के जिला परिषद अध्यक्षा नीतू कुमारी, अनुवा पंचायत के पूर्व मुखिया उदय यादव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष करपी राज किशोर सिंह यादव राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ नेता स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रथम पुण्यतिथि में शामिल रहे l