मकरजाल में फसा कर महिलाओं का मानसिक एवं शारीरिक शोषण की वजह से हो रहे आत्महत्या के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता सुगंध कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए दीनबंधु क्रन्तिकारी ने कहा की बिहार में बाहर की कपनीयों ने बिहार के करोड़ो महिलाओं को कर्ज के मकरजाल में फसा कर अवैध रूप से वसूली करता है साथ ही मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ित करने की वजह से महिलाये आत्महत्या कर रही है और घर छोड़ कर पलायन करने पर मजबूर है साथ ही आनंद पटेल एवं माले नेता उदय चौधरी ने कहा की सभी कम्पनियाँ कम ब्याज का वादा कर 40% से 50% तक ब्याज वसूलती है जो एक प्रकार का गुण्डागर्दी है साथ ही धर्मवीर शुक्ला ने कहा की गांव की जिन गरीब महिलाओं को एक बार इस कर्ज के जाल में फसा लिया जाता है वाह इससे बाहर तभी निकल पाती है ज़ब या तो शारीरिक शोषण का शिकार हो या आत्महत्या कर ले अगर सरकार इस पर सजग नहीं होंगी तो हमलोग मजबूरण सड़क पर उतरेंगे साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए रघुनन्दन प्रसाद सिंह ने कहा की जिले में कई ऐसे सुदखोरों का भी कब्जा हो गया है जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन के गुंडा राज चला रहे है उन पर भी करवाई की अवश्यकता है साथ ही सुगंध कुमार ने कहा की हमलोग ज्ञापन के माध्यम से सभी गरीबों के कर्ज की माफ़ी, मृतक महिलाओं को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजा साथ ही जिनकी वजह से महिलाओं ने आत्महत्या किया है उन पर हत्या का मुकदमा चले अगर जिला प्रशासन और सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो हमलोग संविधान के दायरे में रह कर मैक्रोफ़ाइनस कम्पनीयों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे और लोगों से अनुरोध करते है की सरकार जबतक संज्ञान न ले तब तक पैसा देना बंद करें मौके पर अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा, सद्दाम हुसैन,संतोष कुमार ठाकुर, श्रवण कुमार झा,मनोज कुमार सिंह,रघुनन्दन प्रसाद सिंह, विजय कुमार, शिवेंद्र कुमार,प्रभात कुमार, उदय चौधरी, धर्मवीर शुक्ला, विन्दश्वरी, गरीबनाथ चौधरी, मोनू कुमार, कृष्णा कुमार, अभिषेक कुमार, बबन सिंह शेरू, मोहमद शाहनवाज, संगम कुमार एवं अन्य लोग उपस्थिति थे।