मोतिहारी / दिनेश कुमार।
राष्ट्रीय एवम् बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों से सहयोग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को प्राधिकार कार्यालय में एक दर्जन विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने कहा कि लोक अदालत के प्रति आमजनों की धारणा सकारात्मक बनती जा रही है। ऐसे में पदाधिकारियों की जवाबदेही अधिक हो जाती है। वे अपने न्यायालय या कार्यालय में लंबित विवादों को लोक अदालत में भेजकर मध्यस्थता के मध्यम से त्वरित निष्पादन कराने में अपनी जागरुकता दिखाएं। वहीं कर्मियों को निर्देशित करें कि वे कार्यालय में लंबित वादों की सूची प्राधिकार कार्यालय में भेजें ताकि समयानुसार पक्षकारों को नोटिस भेजा जा सके। बैठक में जिला नीलाम पदाधिकारी अमरेश कुमार, श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, सहायक नियंत्रक माप एवम तौल पदाधिकारी राजेश कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, एलईओ एस.एच खान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।