मोटर साईकिल दुर्घटना में युवक ज़ख्मी.

Breaking news News बिहार


वंशी. वंशी थाना क्षेत्र के अकरौंजा गांव निवासी विरेंद्र सिंह का मोटर साईकिल दुर्घटना में जख्मी हो गए. जख्मी का इलाज निजी चिकित्सक भी करवाया गया.जख्मी को हाल चाल लेने राष्टीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा एक टीम के साथ अकरौंजा गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार जख्मी अपने अपाची मोटर साइकिल से कुर्था जा रहे थे. इसी बीच सेनारी गांव के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक विरेंद्र सिंह बेहद जख्मी हो गए.