वंशी. सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड
क्षेत्र के सरबाली गांव निवासी भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के चाचा राजेंद्र तिवारी का आकस्मिक हार्ट अटैक से हुई मौत की खबर मिलते ही भाजपा कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय टीम के साथ सरबाली गांव पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. मृतक राजेंद्र तिवारी भाजपा के पुराने वरिष्ठ नेता थे. उनके आकस्मिक मौत पर बीजेपी टीम की ओर से गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई है .भाजपा नेता सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि उनके आकस्मिक मौत से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है. जनसंघ काल से ही पार्टी की सक्रिय सदस्य रहे हैं. शुक्रवार को भाजपा जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री रामकुमार तिवारी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अनिल कुमार यादव समेत अन्य लोगों ने सरवाली गांव पहुंचकर मृतक के परिजनो से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया वही 2 मिनट की मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए कामना की.