
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-जिले के एस.एस.कॉलेज में ,राजकुमारी सभागार में हुए एक सादे समारोह में सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णा नंद को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो०(डॉ०) दीपक कुमार के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ , अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ दीपक कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति हमारे जीवन का महज़ एक पड़ाव है , हमारा जीवन उसके आगे भी बदस्तूर जारी रहता है। उन्होंने प्रो कृष्णा नंद की ईमानदारी, कर्मठता, महाविद्यालय के प्रति अटूट समर्पण व सतत सेवा साधना जैसे बहुमूल्य गुणों को सराहते हुए उनके स्वस्थ ,सुखद ,सरस व जीवंतता भरे सुदीर्घ भावी जीवन की मंगल कामना की। आई क्यू एसी के संयोजक डॉ० विनोद कुमार राय ने अपने संबोधन में प्रो० कृष्णा नंद को पिपुल्स प्रिंसिपल बताया , जिनके लिए छात्र हित ही सर्वोपरि रहा। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय परिवार के अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने भी कृष्णा बाबू के साथ जुड़े अपने अनमोल संस्मरणों को साझा किया।

भावुकता भरे माहौल में हुए अपने सम्मान से अभिभूत प्रो० कृष्णा नंद ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस बात का आजीवन संतोष रहेगा कि आप सबों के निष्ठापूर्ण सहयोग से श्री बाबू की आदमकद प्रतिमा निर्माण में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा पाया। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस संस्था से बहुत कुछ हासिल हुआ है, पर जो मेरे लिए सबसे अधिक बहुमूल्य है ,वह है आपका असीम स्नेह! और मैं आज इसी स्नेह के संचित कोष को अपने हृदय की तिज़ोरी में सहेज और समेट कर लिए जा रहा हूं। इस अवसर पर प्राचार्य ने बीते दिनों आयोजित स्थापना दिवस समारोह के आलोक में महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित रहने वालों में डॉ० श्रीनाथ शर्मा ,डॉ० स्नेहा स्वरूप, डॉ० इमरान अरशद, डॉ० सुनीता तिवारी, प्रो० प्रवीण दीपक,डॉ० सुधांशु कुमार, डॉ० अंशु कुमार मल्लिक,सुनील कुमार, अनिल कुमार द्विवेदी, रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार, प्रियरंजन कुमार, गोपाल कुमार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में सत्र 2022-24 के छात्र छात्राओं को भी विदाई दी गई। इस अवसर पर बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड धीरज कुमार को दिया गया। सत्र 2023-25 , की छात्रा लवली आनंद ने मगही में सुमधुर गीत प्रस्तुत की।