उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान कोतवाली में आयोजित विदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए तीन होमगार्ड्स सुरक्षा कर्मियों को एसडीएम एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

गुरुवार को कोतवाली परिसर में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपने कार्यभार से सेवानिवृत्त हुए व एसडीएम की सुरक्षा में तैनात रहे सीक्यूएम महेश कुमार सैनी एवं होमगार्ड जोगेंद्र कुमार सैनी, पीआरडी के जवान ब्रह्म सिंह के अपनी अपनी सेवा से निवृत्त होने पर एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने उन्हें फूल मालाएं व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड के तीनों जवानों ने लगन मेहनत व ईमानदारी के साथ जनसेवा करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। इनके विभाग के अन्य साथियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्व का पालन करना चाहिए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंदर कुमार ने भी तीनों जवानों के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव की सराहना करते हुए उनके सुखद जीवन की कामना की है। कार्यक्रम में होमगार्ड साथियों ने भी तीनों होमगार्ड्स को मालाएं पहनाकर भावभीनी विदाई दी है। इस दौरान कोतवाली स्टाफ व होमगार्ड उपस्थित रहे।