जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट
जहानाबाद– सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी राज मल्होत्रा , ने ब्रॉन्ज मेडल खिताब जितकर जिले का नाम रौशन किया है।
यहां यह बता दें कि पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित टेनिस सेंटर के प्रांगण में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के बैनर तले 10 मई से 12 मई तक होने वाली तीन – दिवसीय बिहार कप सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में जहानाबाद की टीम की ओर से एकल प्रतिस्पर्धा में राज मल्होत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जहानाबाद जिले व् जहानाबाद सॉफ्ट टेनिस एकेडमी का नाम रौशन किया है । राज मल्होत्रा के तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉंन्ज मेडल जीतने पर जहानाबाद सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव सह् कोच रोहन कुमार और अध्यक्ष : सूरज कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज मल्होत्रा को कड़ी मेहनत और खेल अनुशासन से हीं ब्रोंज मेडल जीतने में सफल रहे हैं । मालूम हो बिहार कप सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 2024 – 25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर भोजपुर जिले के नीतीश कुमार ( गोल्ड मेडल ) व् द्वितीय स्थान पर भोजपुर के हीं होशियार सिंह सागर ( सिल्वर मेडल ) तथा तृतीय स्थान पर जहानाबाद जिले के राज मल्होत्रा ने ( ब्रॉंन्ज मेडल ) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना-अपना एकल प्रतिस्पर्धा जीता । प्रतियोगिता समापन के दौरान सभी विजेता और उपविजेता सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों को सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव धरमवीर कुमार तथा पटना जिला के खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों को मेडल , सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा जीत की बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं । उक्त आशय की जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ जहानाबाद के सचिव रोहन कुमार ने दीं है ।