जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के पी पी एम स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने सी.बी.एस. ई. बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में अभिषेक शर्मा. 89.4%, अर्नव भारव्दाज – 87.4%, प्रेरणा भारती- 85.2% अभिजीत शर्मा -83.2% तो वही
4 बच्चो ने 70 से 80% एवं 12 बच्चों 60 से 70%अंक लाया। इसके अतिरिक्ति अन्य सभी बच्चों ने शत प्रतिशत छात्रों ने 60% से अधिक अंक लाया एवं दशवीं बोर्ड की परीक्षा में रौनक कुमार- 96.4%, आयुष राज- 93.4%, प्रेम रंजन कुमार- 93%, शिवम् कुमार- 92.4%, प्रिया कुमारी- 92.2%, अमित कुमार सिंह-91.6%, पायल भारती – 90.2%, तथा 40 बच्चों ने 80 से 90%, 37 बच्चों 70 से 80%, 52 बच्चों ने 60 से 70% अधिक मार्क्स लाया। शेष अन्य सभी बच्चों 50% से अधिक अंक लाकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।
इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य एस0शर्मा ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 एस0 के0 सुनील ने विद्यालय के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।