
रोसड़ा/समस्तीपुर
मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत एचपीवी वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद कुलदीप बलदेव नारायण मध्य विद्यालय, रोसड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. उपेंद्र राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. हरिकांत सिंह एवं डॉ. सौरव गांगुली, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रोसड़ा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राम पुनीत यादव के संयुक्त प्रयासों से किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की कुल 105 बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन का टीका लगाया गया, जिनमें शहीद कुलदीप बलदेव नारायण मध्य विद्यालय की 87 बालिकाएं और बालिका मध्य विद्यालय, रोसड़ा की 18 बालिकाएं शामिल थीं।

टीकाकरण कार्य एएनएम रूपाली वर्मा, गीता कुमारी, शोभा कुमारी एवं गुंजन भारती के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदित्य मणि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, मोहम्मद नौसेर आलम प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, अरविंद कुमार झा प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुसरण सहायक, रजनीश कुमार प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक, मुकेश कुमार बीएमसी, यूनिसेफ, चंदन कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, नूनू पासवान वैक्सीन कैरियर एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

इस प्रकार, यह कार्यक्रम बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बल मिला।