
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन आज मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ( एमसीई), मोतिहारी में किया गया। यह कार्यक्रम बिहार सरकार की “स्टार्टअप बिहार” नीति के तहत नवाचार, उद्यमशीलता एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संपन्न हुआ। जिले में इस स्तर का यह अनूठा आयोजन बना, जहां छात्रों को अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच मिला और इनोवेशन की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हुआ।
इस प्रेरणादायक आयोजन का नेतृत्व मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज की इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई सेल ) ने किया। जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय समेत अन्य स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नवाचार आधारित आइडिया प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ सुमन, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शुभम कुमार थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक कलेक्टर प्रिया रानी, स्टार्टअप की
सहायक निदेशक ज्योति कुमारी, मोतिहारी इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) नवनीत कुमार, गांव के संस्थापक आलोक रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित कुमार, स्टार्टअप के वरिष्ठ सलाहकार
श्री सुदर्शन चक्रवर्ती शामिल हुए।

इन सभी अतिथियों ने छात्रों को अपने विचारों को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, स्थानीय नवाचारों की सराहना करते हुए उन्हें तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के ई-सेल टीम की प्रमुख भूमिका रही। जिसमें फैकल्टी कोआर्डिनेटर ( ई सेल) डॉ. चंद्रशेखर सिंह, ई सेल के जिला समन्वयक नवीन कुमार
का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
फेस्टिवल के दौरान छात्रों ने प्रस्तुत स्मार्ट एग्रीकल्चर, हेल्थटेक, एड-टेक, ई-कॉमर्स, पर्यावरण एवं सस्टेनेबल इनोवेशन जैसे विषयों पर आधारित 50+ आइडिया को प्रदर्शित किया । इन्हें विभिन्न पैनल द्वारा मूल्यांकन कर चयनित किया गया। जिनमें से कुछ को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान दिया जाएगा।
बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 न केवल एक आयोजन था, बल्कि यह पूर्वी चंपारण में स्टार्टअप संस्कृति की नींव रखने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ। इसने न केवल युवाओं को सशक्त बनाया, बल्कि जिले को इनोवेशन के मानचित्र पर एक नई पहचान दी।