
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम सढ़ोली हरिया की ग्राम पंचायत परिसर में कृपा फाउंडेशन गाजियाबाद द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहिताश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कृपा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ महिपाल जो भारत सरकार के आर्थिक सेवा के महत्वपूर्ण पद से सेवा निवृत्त होकर भी समय समय पर जनहित में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज की सेवा में जुटे हैं उनका यह कदम सराहनीय है।

शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने 45 लोगों की आँखों की जाँच कर आँखों की सुरक्षा के उपाय बताए। जिनमें से 3 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

उधर दिव्यांगता शिविर में प्रोजेक्ट मैनेजर मयंक गुप्ता ने 50 लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमारे रामपुर, नानौता,नागल व बलियाखेड़ी ब्लाक में चार केन्द्र स्थित हैं यदि इनमें कोई भी बच्चे दिव्यांग हैं तो उस बच्चे को उसकी आवश्यकतानुसार न्यूट्रीशियन किट मुफ्त दी जायेगी। इस दौरान शालिनी, रजनी, संजीव, प्रदीप, विकास, पवन, सुशील कुमार आदि का सहयोग रहा