अरवल भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी ने सदन में अपनी बात रखते हुए केन्द्र सरकार से मांग रखा की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम को और व्यापक बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अति पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम बनायी जाय इससे अति पिछड़ा वर्ग को विकास में सहायक होगा। आगे सदन में अपनी बात रखते हुए डॉ भीम सिंह ने कहा की पिछड़ा वर्ग की बड़ी आबादी है इसमे अति पिछड़ा वर्ग की आबादी आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, जिसका मूल रूप से पेशा खेतिहर मजदूर, काश्तकार, दस्तकार, शिल्पकार, पशुपालक तथा समाज सेवा करने वाले लोग है। विज्ञान की प्रगति एवं कल कारखाना की विकास से ग्रामीण स्तर के दस्तकार शिल्पकार लोग बेरोजगार हो गए है ,नयी टेकनौलॉजी आने से बहुत से लोग अकुशल मजदूर होकर बेरोजगारी का मार झेल रहे है, इस प्रस्थिति में सदियों से चली आ रही कठोर एवं जटिल व्यवस्था जी रहे अतिपिछड़ा समाज को उस्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अति पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की अति आवश्यक है। पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा की भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह जी अति पिछड़ों के भविष्य के लिए कई मुद्दा संसद में उठाए हैं यह गरीबों के मसीहा है।