कांटी 7 अगस्त।पूर्व मंत्री अजीत कुमार के पहल का असर

Breaking news News बिहार




कांटी- मरवण का लचर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधीक्षण अभियंता ने किया बैठक, कर्मियों को दिया सख्त निर्देश।




राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार के पहल पर कांटी- मरवण का चरमराया हुआ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कांटी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र में कर्मियों के साथ बैठा कर स्थिति का समीक्षा किया। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बेहतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था करने मे हो रहे कठिनाइयां का कर्मियों से जानकारी प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता पश्चिम को कर्मियों के सभी कठिनाइयों को दूर करने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही फील्ड में काम करने वाले सभी कर्मियों से हर हालत मे बेहतर विद्युत सुविधा विद्युत उपभोक्ताओं को मिले इसके लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कांटी – मड़वन में लाइन को दुरुस्त करने के लिए कनिय अभियंता केमांग के अनुरूप अतिरिक्त मानव बल उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता (प) को दिया। वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में लोड डिवाइड करने के लिए एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने, मीनापुर( बाहादुरपुर ) को विद्युत आपूर्ति करने के लिए बने 11 केवीए लाइन का स्पेशल फीडर को भी शीध्र चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई शिकायत अब मिला तो निश्चित रूप से काम नहीं करने वाले कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखला दिया जाएगा। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ने दोनों विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया एवं उपक्रम को दुरुस्त करने के लिए कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश भी दिया।
बैठक में अधीक्षण अभियंता के अलावा पूर्व मंत्री अजीत कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता पश्चिम, सहायक विद्युत अभियंता पश्चिम, कनीय विद्युत अभियंता सहित कांटी मड़वन में कार्यरत सभी विद्युत कर्मी एवं मानव बल के सदस्य उपस्थित थे।