मुफ़्त चश्मा वितरण अभियान के तहत महादलित टोला, नारायणपुर दरिया में कैंप का सफल आयोजन राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक के अनुसार, पूरे बिहार में 15 अगस्त को मुफ़्त चश्मा वितरण का आयोजन किया जाना है। इसी के तहत पूर्व तैयारी के साथ महादलित टोला में चश्मा जाँच शिविर लगाए जा रहे हैं।

Breaking news News बिहार

समस्तीपुर

जिले के अंतर्गत नारायणपुर दरिया स्थित महादलित टोला में शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोग शामिल हुए। इनमें से 70 लोगों की चश्मा जाँच कर उन्हें 15 अगस्त को चश्मा वितरण हेतु पुनः बुलाया गया। यह पूरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री मुफ़्त चश्मा योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को जिला स्वास्थ्य समिति तथा अंतरराष्ट्रीय संस्था Sightsavers India के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया गया। इसमें नेत्र सहायक मदन कुमार एवं सर्वोदय कुमार की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अभियान के दौरान उन लोगों की पहचान की गई जिन्हें दृष्टि संबंधी गंभीर परेशानी है, विशेषकर महिलाओं को प्राथमिकता दी गई ताकि वे इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

जाँच में पहचाने गए मोतियाबिंद के मरीजों को आगे की प्रक्रिया हेतु चिन्हित किया गया, जिनका मुफ़्त ऑपरेशन सदर अस्पताल, समस्तीपुर में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. पवन कुमार द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मुफ़्त चश्मा वितरण योजना के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, सदर अस्पताल समस्तीपुर, Sightsavers India एवं ASG प्राइवेट लिमिटेड ने इस अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।