चंपारण की खबर::जन सुराज युवा वाहिनी ने जोनल वॉलीवॉल टूर्नामेंट के आयोजन में बेतिया रहा विजयी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जन सुराज के युवा वाहिनी के तत्वावधान में विगत 13 जून से मोतिहारी के बांग्ला स्कुल के प्रांगण में चल रहे वॉलीवॉल टूर्नामेंट का आज जोनल फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सिवान ,गोपालगंज, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण के टीमों ने भाग लिया। वहीं कड़े मुकाबले के साथ बेतिया एवं सिवान के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बेतिया की टीम 2.1 से विजय प्राप्त कर राज्य स्तरीय फाइनल में अपनी जगह बनाई है । उक्त बातें जिला जनसुराज के मुख्य प्रवक्ता रवीश मिश्रा ने बताया। उन्होंने कहां की जनसूराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर गांव कस्बों की गलियों में छुपी युवा प्रतिभाओं को उभारने उन्हें सम्मान के साथ सबल बनाने एवं युवाओं के
सर्वांगीण विकास की सोच को ध्यान में रखकर पूरे बिहार में प्रखंड से जिला , जिला से राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल के माध्यम से युवाओं मे अनुशासन के साथ कुछ अच्छा करने का जज्बा भी पैदा होगा।स्थानीय स्तर पर खेलों का देखरेख जनसुराज के जिला कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी ने की वहीं मौके पर उपस्थित जन सुराज प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, जिला जन सुराज के अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, सभापति अजय देव ,प्रवक्ता डॉ मंजर नसीम, इंजीनियर अजय कुमार आजाद, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विभा शर्मा ,अभियान सह संयोजक शैलेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा, साथ ही गोपालगंज से आए हुए गोपालगंज के जिला अध्यक्ष प्रो. मो. नजीर अहमद, गोपालगंज जिला जन स्वराज के मुख्य प्रवक्ता फ़ैज़ अहमद आदि दर्जनों जन सुराजी साथी उपस्थित रहे ।