बिहार राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवादा के लाल राज आर्यन का जलवा बरकरार

Breaking news News खेल खुद बिहार

बिहार राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवादा के लाल राज आर्यन का जलवा बरकरार

मुजफ्फरपुर के अमृत और नवादा के राज आर्यन की जोड़ी डबल्स में बैडमिंटन मैच में बने बिहार विजेता
बिहार बैडमिंटन संघ के बैनर तले कटिहार में आयोजित पांच दिवसीय मैच में नवादा के लाल राज आर्यन किया उम्दा प्रदर्शन किया है।
राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट आगामी 18 जुलाई से 21 जुलाई तक कटिहार के इंडोर स्टेडियम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद कटिहार के डीएम मणेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार राज्य स्तरीय साल 2025 सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया गया
राज्य भर से आये सैकडॉ बालक बालिकाओं प्रतिभा भाग बैडमिंटन खिलाड़ी ने इस आयोजन में शिरकत लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट काफी रोमांचीत रहा ।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवादा के लाल डबल्स मैच में राज आर्यन व मुजफ्फरपुर के अमृत ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पटना के तर्वेज आलम और आर्यन प्रताप को 21/17 और 21/ 18 से हराकर विजय श्री का परचम लहराया
बताते चलें कि बैडमिंटन खिलाड़ी राज आर्यन ने देश और राज्य स्तरीय,यूनिवर्सिटी लेवल पर सैक्डो मेडल ट्रॉफी मोमेंटो लाकर नवादा का देश व राज्य में अपना नाम बैडमिंटन खेल में अपना सहित नवादाजिला का नाम रोशन किया है ।
राज आर्यन की बिहार विजेता बनने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी
जिला के दर्जनों खेल प्रेमियों समेत जिला के कई नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार मयंक सिंह नवादा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रबल प्रताप रवि सिंह राजीव सिंहा,श्यामअग्रवाल, आर पी साहू, शिक्षाविद डॉ अनुज कुमार , साकेत बिहारी , मसीहुद्दीन ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष , पूर्व एमएलसी सलमान रागीव, विनय यादव, उदय यादव, सरवन कुशवाहा, सहित जिला के शिक्षाविद राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता ने राज्य आर्यन की जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।