
रजौली
मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आई 65 गर्भवती महिलाओं की जांच चिकित्सकों द्वारा किया गया एवं जांचोपरांत आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां दी गई।इस शिविर का आयोजन प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस दौरान डॉ. गुलाम अनीश,डॉ. अभिप्राय चौधरी,डॉ. राघवेंद्र भारती,डॉ. इलिका भारती,मैनेजर विकास कुमार,परिवार कल्याण परामर्शदाता राकेश कुमार,लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार व दर्जनों जीएनएम और एएनएम छात्राएं मौजूद रही।प्रभारी डीएस ने बताया कि अस्पताल में प्रत्येक माह के 9 एवं 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल की जाती है।शिविर में आसपास के गांवों से 65 गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंची,जहां चिकित्सकों ने पूछताछ के बाद आवश्यक परामर्श देकर उनके खून जांच आदि करवाकर जरूरी दवाइयां दी गई।प्रभारी डीएस ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए बीपी व वजन नापने,खून जांच एवं रजिस्ट्रेशन करवाने समेत अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग काउंटर पर विशेष रूप से कर्मियों को तैनात किया गया था,ताकि गर्भवती महिलाओं को अपना इलाज करवाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत चलाए जा रहे अभियान में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है,जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलती है।यह अभियान समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने में भी मदद करता है।साथ ही कहा कि इस अभियान में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान और उन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।