
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही और भगवान की पूजा अर्चना कर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही तिल, गुड़, चावल और अन्न का दान किया। इस अवसर पर जहां प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा में पंडित दिग्विजय शर्मा ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया वहीं कस्बे में भी जगह जगह श्रद्धालुओं ने राहगीरों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान पंडित दिग्विजय शर्मा, शैंकी पंवार, नरेंद्र पांचाल,सनी मित्तल, दीपू, ऋषभ सिंघल, आशीष गुप्ता, राजकिशोर शर्मा, प्रदीप कुमार, राजपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।