जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश के आलोक में जहानाबाद जिला में गरीब , असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है।
समाज कल्याण के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत आज सहायक निदेशक , सामाजिक सुरक्षा, पूनम कुमारी ने जहानाबाद प्रखंड के पण्डुई पंचायत स्थित पण्डुई बाजार के महादलित बस्ती के अत्यंत निर्धन एवं दिव्यांग लोगों के बीच 34 गर्म कंबलो का वितरण किया ।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताई कि अब तक 600 से ज्यादा कंबलो का वितरण नगर निकाय एवं पंचायत स्तर पर किया जा चुका है। वही उन्होंने बताई कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है ।अब तक कुल 80 स्थानों पर अलाव को व्यवस्था दैनिक रूप से की जा रही है।इसके साथ ही गरीब, निर्धन ,दिव्यांग एवं भिक्षुको के बीच कंबलों के वितरण के माध्यम से जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र में स्थित रैन बसेरे में अब तक कुल 39 व्यक्तियों ने आश्रय लिया है।