चंपारण की खबर::जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 70 आवेदन पर हुई सुनवाई

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


शहर के समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आज जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से समस्याओं को लेकर आए 70 आवेदनकर्ताओं के समस्याओं पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में पूर्वी चंपारण जिला अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण ने आवेदनों पर सुनवाई की।
प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडीएम पीजीआरओ ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा।
आज भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया।
आज के कार्यक्रम में एडीएम पीजीआरओ शैलेंद्र भारती के साथ एडीएम आपदा राजेश्वरी पांडे , जिला पंचायत राज पदाधिकारी रामजनम पासवान, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा अमरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता यशवंत कुमार ने जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।