ऑपरेशन नया सवेरा के तहत बाल श्रम के खिलाफ सीतामढ़ी पुलिस की कार्रवाई, बाल श्रम से एक बच्चे को करवाया गया मुक्त

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । बिहार पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ‘नया सवेरा’ के तहत सीतामढ़ी जिला में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो. नजीब अनवर के निर्देशन में बाल श्रम की सूचना मिलने पर मेहसौल थाना के द्वारा बाल श्रम के खिलाफ कारवाई की गई है। थाना क्षेत्र के साहू चौक स्थित ज्योति इंजीनियरिंग वर्क शॉप से बाल श्रम से एक बच्चे को मुक्त करवाया गया है एवं मेहसौल थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो. फारूक अंसारी के बयान पर बाल श्रम करवाने वाले नियोजक के विरुद्ध मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार यथोचित कानूनी कारवाई की जा रही हैं। साथ ही बाल श्रम से मुक्त बच्चों को आगे की पुनर्वास प्रक्रिया व संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।