
रजौली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा, नवादा ने अपनी नई जिला समिति की घोषणा कर दी है, जिसमें अमावां गांव के निवासी दीपक राय भट्ट को जिला मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने यह घोषणा प्रदेश और जिला नेतृत्व की सहमति से की।
यह नई टीम नवादा में किसानों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने और पार्टी की नीतियों को उन तक पहुंचाने का काम करेगी। दीपक राय भट्ट को मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके अनुभव से पार्टी और मजबूत होगी।
अपने चयन पर दीपक राय भट्ट ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।” यह घोषणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार जायसवाल और नवादा के जिलाध्यक्ष (भाजपा) श्री अनिल मेहता की सहमति से की गई है।