उत्पाद विभाग की टीम ने 749 कार्टुन विदेशी शराब किया बरामद

Breaking news

होली के पूर्व शराब माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी

अरवल जिला अधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार को देखते हुए पूरे जिले में जबरदस्त वाहन जांच का अभियान चलाया जा रहा है ! जगह जगह स्थानीय व के केंद्रिय पुलिस बल के द्वारा जांच की जा रही है ! जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होली व आगामी लोकसभा को देखते हुए शराब माफियाओं एवं शराबियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा भी चलाया जा रहा हैं! इसी कड़ी में बिते दिन अहले सुबह गुप्त सुचना के आधार पर मो० इरशाद अंसारी (अवर निरीक्षक मद्द निषेध अरवल) के नेतृत्व में NH 139 व शहरतेलपा बेलखरा पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें कि बेलखरा के नजदिक शहरतेलपा की ओर से आती एक ट्रक (UP17T-2324) को रुकने का इशारा प्रशासन के द्वारा किया गया चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया! उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा ट्रक को स्कैनर मशीन के द्वारा स्कैन किया गया जिसमें बोतल होने की पुष्टि हुयी! गाड़ी को अच्छे से जांच किया गया ! जांच में यह पाया गया कि ट्रक में प्लाईवुड के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को छुपा कर ले जाया जा रहा था ! उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब से लदे वाहन को जप्त कर लिया गया एवं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया !चालक प्रहलाद कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है ! चालक ने प्रशासन को बताया कि यह ट्रक छतरपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था !शराब की बरामदगी की पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है !जो प्रशासन के प्रति एक अच्छा नजरिया साबित करता हैं।! होली के पूर्व इतनी भारी मात्रा में शराब बरामदगी को प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है ! एक महीने के अंदर क्षेत्र में लगातार दूसरी बार इतनी भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है !स्थानीय प्रशासन को भी होली एवं लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शराबियों एवं शराब विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है l