एकल विद्यालय अभियान संघ द्वारा शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -से -एकल विद्यालय अभियान अंचल अरवल का अंचल कार्यालय करपी में अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रभारी सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी के द्वारा शिक्षण सामाग्री का वितरण किया गया। एकल विद्यालय अभियान का संच करपी, कुर्था , अरवल, कलेर , महेंदीया, शहर तेलपा, वंशी, गोह, हसपुरा कुल 9 सच केंद्रो को कॉपी, कलम, ब्लेक बोर्ड, मैट, पंचांग, माँ भारती एवं माँ सरस्वती का फोटो, अंक चार्ट, अक्षर चार्ट, एनीमल चार्ट, चौक, थैला, आचार्य मार्गदर्शीका, खेलकूद – नाचे गाये पुस्तिका, आचार्य डायरी, दस्तर , कार्बन, छात्र उपस्थित पत्ररक, मार्कर इत्यादि सामाग्री सांचों का वितरण किया गया ।

इस मौके पर अंचल प्राथमिक शिक्षा सचिव रमेश पांडेय ने कहा कि कुल 9 संच केंद्रो पर 270 विद्यालय कार्यरथ हैं, प्रत्येक विद्यालय में 35 छात्र छात्राओं पढ़ते हैं यानि कुल 9450 छात्रों को अध्ययन हेतू शिक्षण सामाग्री उपलब्ध करायी गयी। अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक धनंजय कुमार एवं सच प्रशिक्षक अनुज कुमार, नागेश्वर पासवान, सोनी देवी, खुशबु कुमारी, प्रफुल्ल कुमार, इत्यादि प्रशिक्षक उपस्थित थे।