
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
जिले के रक्सौल अनुमंडल स्थित छौड़ादानो प्रखण्ड में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे के लगभग स्थानीय जनता चौक के पान मसाला व्यवसायी संजय कुमार के पुत्र से हथियार के बल पर रुपयों से भरा थैला लूट लिया और हवाई फायर करते भाग निकले। अपराधी लाल रंग के अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी संजय कुमार ने बताया कि उनका बीस वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार घर से दो सौ गज दूर स्थित पान मसाला दुकान खोलने जा रहा था। उसके हाथ मे रुपयों से भरा थैला था। वह मेन रोड पर पहुंचा हीं था कि उत्तर दिशा से आये एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुपयों से भरा थैला छीन लिया। घटना को अंजाम दे कर बदमाश जब भागने लगे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस पर बदमाश हवाई फायर करते हुए तिनकोनी रोड से पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। हालांकि व्यवसायी ने यह नहीं बताया कि थैला में कितना रुपया था और उनका पुत्र इतनी सुबह थैले में रुपया किसलिए ले कर जा रहा था। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो दस लाख रुपए से भी अधिक लूट हुई है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। घटना के सम्बन्ध मे रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि व्यवसायी ने अभी तक लूट की राशि नहीं बतायी है। पुलिस को कोई आवेदन भी नहीं दिया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का जांच किया जा रहा है। इसके बाद हीं कुछ बताया जा सकता है। अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। एसआईटी का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यहां बताते चलें कि, उक्त पान मसाला व्यवसायी से यह तीसरी लूट कि घटना है. वर्ष 2018 मे कठनौतिया मोड़ के समीप कथित तौर पर पन्द्रह लाख की लूट हुई थी। किंतु लोगों का कहना था कि, लूट की राशि इससे कई गुना ज्यादा थी। वहीं 2019 में भी छौड़ादानो-मोतिहारी रोड पर बरनावा घाट से उतर रात मे आठ बजे के लगभग व्यवसायी को बस से उतार कर अपराधियों ने लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था।