जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की रग्बी (बालक) अंडर 19 खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों की टीम को राज्य स्तरीय रग्बी (बालक) अंडर 19 राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उप विकास आयुक्त ने टीम को रवाना किया।
खेल विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 रग्बी (बालक) अंडर-19 का आयोजन हरिचन्द्र स्टेडियम, नवादा जिला में दिनांक 25.10.2024 से 28.10.2024 तक होना निर्धारित है, जिसमें जहानाबाद जिला से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 में चयनित रग्बी (बालक) अंडर-19 खिलाड़ियों की टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समाहरणालय परिसर से आज दिनांक 24.10.2024 को नवादा जिला के लिए उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार द्वारा जीत की ढेरों शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।
जहानाबाद जिला में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में चयनित रग्बी (बालक) अंडर-19 में 12 खिलाड़ियों की सहभागिता राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में होने जा रही है, रग्बी (बालक) अंडर-19 में खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैः- नीतीश कुमार, सरोत्तम कुमार, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार, आलोक कुमार, अंकुश कुमार, आकाश कुमार, अक्षय कुमार, रोहित कुमार तथा अमरजीत कुमार शामिल हैं। रग्बी (बालक) अंडर-19 में टीम प्रभारी के रूप में श्री आशीष, शारीरिक शिक्षक को हरिश्चनद को प्राधिकृत किया गया है।
उक्त अवसर पर कार्यालय कर्मी एवं अन्य शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।