जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक थे उपस्थित
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – साइंस फॉर सोसायटी बिहार के तत्वावधान में आयोजित बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का जिला स्तरीय शिक्षक दिशा निर्देशन सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल, धनगावां, जहानाबाद में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार और बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना की सहभागिता से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक चेतना के प्रसार में शिक्षकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने में अपना योगदान दें और विज्ञान की जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा, साइंस फॉर सोसायटी के राज्य अध्यक्ष डॉ० अरुण कुमार, राज्य समन्वयक डॉ० सीएस झा, कुर्मा संस्कृति स्कूल के चेयरमैन श्री शंकर कुमार, डीएवी प्राचार्य के० के० पांडेय, शकील अहमद काकवी, डॉ० चंद्र भूषण शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।अध्यक्षीय भाषण में कुर्मा संस्कृत स्कूल के चेयरमैन शंकर कुमार ने कहा कि विज्ञान शिक्षा के माध्यम से ही समाज में वैज्ञानिक सोच और अनुसंधान की प्रवृत्ति विकसित हो सकती है। स्वागत भाषण में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के० के० पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को विज्ञान और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना था। इसमें जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों से 300 से अधिक विज्ञान और भूगोल शिक्षकों ने भाग लिया। डीएवी प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का बुके और शॉल से स्वागत किया गया, और विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में साइंस फॉर सोसायटी की डॉ० कुमारी निमिषा, प्रवीण दीपक, डॉ० उदय शंकर मिश्र, और श्रीकान्त शर्मा, अपर्णा सिंह ने जल संरक्षण, जैव विविधता, पारिस्थितिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा छात्रों को परियोजना कार्य करवाने सम्बंधित जानकारी दी।
मंच संचालन साइंस फ़ॉर सोसायटी के जिला संयोजक ललित शंकर ने किया और पंकज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया।