चंपारण की खबर::योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चयनित विभागों के कार्यपालक अभियन्ताओं को डीएम ने दिया निर्देश

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


समग्र शिक्षा (शिक्षा विभाग) अन्तर्गत असैनिक कार्यों के तहत स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चयनित विभागों के कार्यपालक अभियन्ताओं के साथ जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिमसे पीएचईडी मोतिहारी प्रमण्डल, एलएईओ मोतिहारी एवं पकडीदयाल प्रमण्डल, भवन निर्माण विभाग, पूर्वी चम्पारण के कार्यपालक अभियन्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, पूर्वी चम्पारण एवं सहायक अभियन्ता, बिहार शिक्षा परियोजना, पूर्वी चम्पारण उपस्थित हुआ। उक्त बैठक में यह निर्णय लिया कि पांच लाख तक की छोटी-छोटी योजनाओं का क्रियान्वयन समग्र शिक्षा (शिक्षा विभाग) द्वारा किया जाएगा। साथ ही, सभी चयनित विभागों के कार्यपालक अभियन्ताओं को ससमय कार्यों के निष्पादन करने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा निर्दशित करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त की गयी।