चंपारण की खबर::पशु चिकित्सक हमेशा रहें तत्पर: ममता राय

Breaking news News बिहार

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिला परिषद् की अध्यक्षता ममता राय की अध्यक्षता में आज पशुपालन विभाग की समीक्षत्मक बैठक हुई। इस दौरान अध्यक्ष ममता राय ने सर्व प्रथम जिले में जहां पशुपालको की संख्या ज्यादा है, वहां के पशु चिकित्सको को हमेशा तत्पर रहने का निर्देश दिया। कहा कि मलाही क्षेत्र पशुपालको का क्षेत्र है। जहां के पशु चिकित्सक को मोतिहारी में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बैठक में अध्यक्ष ने प्रतिनियुक्ति रद्द करने का निर्णय लिया। श्रीमती राय ने पशुपालन कार्यो में पशुपालको के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा पशुधन विकास के लिए बकरी पालन एवं मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया। श्रीमती राय ने बाढ़ प्रभावित ढ़ाका, सुगौली, अरेराज, केसरिया एवं संग्रामपुर के प्रखंडो में पशुपालन विभाग ने बाढ़ के बाद होने वाली बिमारियों के रोकथाम पर तत्वरित कार्रवाई नहीं करने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगो को सरकारी राशि उपलब्ध करा दी गई है । परन्तु पशुपालन विभाग के निष्क्रियता के कारण पशु चारा का डिमांड नहीं किया गया।


श्रीमती राय ने राष्ट्रीय गोबंश नस्ल सुधार एवं डेयरी विकास कार्यक्रमो के सुधार हेतु जिले के सभी क्षेत्रो में कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र खोलने का निर्देश दिया। साथ ही पशुओ में टीकाकरण की धीमी प्रक्रिया पर एतराज जताते हुए टीकाकरण कार्य को नियमित करने तथा ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने एवं जिले में 2023-24 में सिर्फ बकरी विकास योजना का दो यूनीट ही स्वीकृत होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही फार्म निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।
श्रीमती राय ने 10 हजार क्षमता वाले लेयर बर्ड्स मुर्गी फार्म तथा 05 हजार क्षमता वाले मुर्गी फार्म स्वीकृति पर खुशी व्यक्त करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी को जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। श्रीमती राय ने कहा कि बिहार दुधारू पशु बीमा योजना, बिहार डेयरी फार्म योजना तथा पशुओ को नियमित टीकाकरण तथा रोगमुक्त करने का निर्देश पशुपालन पदाधिकारी को दिया।
इस मौके पर इश्वर चन्द्र मिश्र, किरण कुशवाहा, दिलीप शर्राफ, श्रवण यादव, नसीम अख्तर, आभा देवी, नसीमा खातुन, अहमद हुसैन अंसार, दिलीप कुमार, सोनालाल साह, मनोज मुखिया, परमानन्द पटेल, अनिता देवी, पूजा सिंह, उमरावती देवी, विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, नूर आलम खां, एवं अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्, जिला पशुपालन पदाधिकारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सक पदाधिकारी, उपस्थित थे।