मोतिहारी / दिनेश कुमार।
माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय मोतिहारी में बुधवार को चार न्यायाधीशों ने अपना पदभार ग्रहण किया
पदभार ग्रहण करने के बाद इसकी विधिवत् सूचना प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी को दी गई। पदभार ग्रहण करने वालों में नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर श्री विध्या प्रसाद ने अपना योगदान दिए ।वहीं प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज के पद पर श्री प्रसन्न जीत सिंह, षष्ठम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज के पद पर श्रीमती श्वेता सिंह, अष्टम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज के पद पर श्री राहूल रंजन के कार्यभार संभालें एवं न्यायिक कार्यो का संपादन किए । विगत सप्ताह जिला व्यवहार न्यायालय से करीब एक दर्जन न्यायाधीश एवं न्यायिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण हो गया था। जिसके कारण मामले निष्पादित नहीं होने में देरी हो रही थी। जजों के कार्य भार संभालने से मुवक्किल, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक पेशा से जुड़े लोगों ने खुशी व्यक्त की है