
-जिले के चार खिलाड़ियों में दो-दो बालक व बालिका, सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में होगी नेशनल चैंपियनशिप
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा हरियाणा के पंचकुला में आयोजित होने वाली 21वी नेशनल माउंटेन बाइक चैंपियनशिप (सीनियर, जूनियर, सब जूनियर) के लिए घोषित बिहार टीम में जिले के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में बेबी कुमारी व राजन कुमार (दोनों मोतिहारी), जूनियर वर्ग में अंजली कुमारी (तुरकौलिया) व एस पी लाल कुमार (हरदिया, तुरकौलिया) है। हरियाणा में नेशनल चैंपियनशिप चार दिवसीय (28-31 मार्च) होगीl जानकारी देते हुए जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि 19 खिलाड़ियों वाली बिहार टीम मंगलवार की रात्रि पटना से हरियाणा के लिए ट्रेन से रवाना हो गईl बताया कि नेशनल के लिए जिले के चयनित खिलाड़ी स्टेट एमटीबी चैंपियनशिप में मेडल जीते थेl बिहार टीम में जिले के चार खिलाड़ियों के चयन होने पर जिला संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी है और नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए हौसला बढ़ाया है।