
नवादा रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चितरकोली में वादी के द्वारा काम करके घर वापस आने के क्रम में कुछ अज्ञात अपराधी के द्वारा मारपीट कर मोटरसाइकिल की लूट की गई थी पीड़ित व्यक्ति द्वारा डायल 112 को सूचित किए जाने पर dialog12 द्वारा चंद मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया एवं थाना को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा बड़ी के बयान के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया कांड की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन एवं अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सटीक आसूचना संकलन एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उस संगठन पूछताछ की गई उनके निशान देही पर कांड में संलिप्त अंतिम अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा लूट हुई मोटरसाइकिल को भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया। उन्होंने अपने बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया तथा कांड में अपनी संलिप्तता को बताया पूछताछ हा उपरांत चारों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है अनुसंधान जारी है। एसडीपीओ ने बताया कि विकास कुमार उम्र 19 वर्ष पिता मिथिलेश यादव ग्राम चितरकोली थाना रजौली जिला नवादा, सनी कुमार उम्र 18 वर्ष पिता अरविंद यादव ग्राम कसिया डीह थाना रजौली जिला नवादा, गौतम सिंह उम्र 20 वर्ष पिता शंभू सिंह ग्राम चितरकोली थाना रजौली जिला नवादा, अवधेश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता शैलेंद्र यादव ग्राम चितरकोली थाना रजौली जिला नवादा से गिरफ्तार किया गया है वही उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
