द रॉक पैंथर्स ने मां भवानी क्रिकेट क्लब को 82 रनों से हराया, हर्ष राज

Breaking news News बिहार



शिवहर।
शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 सिनियर डिविजन के छठे मुकाबले में आज टॉस जीतकर द रॉक पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम के लिए रोहित यादव ने 28 और युवराज ने 26 रन बनाए। मां भवानी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विवेक राज ने 5 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मां भवानी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 22 वें ओवर में मात्र 77 रनों पर ढेर हो गयी । आज के मैन ऑफ द मैच हर्ष राज सिंह को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
आज के मैच के साथ सिनियर डिवीजन के ग्रुप ए के सभी 6 मैच समाप्त हो गये। ग्रुप ए में 3 जीत के साथ भारती क्रिकेट क्लब पहला स्थान एवं 2 जीत के साथ यंग स्टार क्रिकेट क्लब दूसरा स्थान पाकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली दो टीम बनी। वहीं एक जीत दर्ज करने वाली द रॉक पैंथर्स और ग्रुप के अपने तीनों मैच हारने वाली टीम मां भवानी का सफर इस जिला क्रिकेट लीग में अब समाप्त हो गया।
कल से ग्रुप बी के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें कल का मुकाबला राइजिंग स्टार और नेशनल क्रिकेट क्लब के बीच में खेला जाएगा।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और शत्रुधन कुमार द्वारा की गयी । ऑनलाइन स्कोरिंग पुष्प शेखर द्वारा किया गया ।