मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने एक बार फिर से लालटेन युग के लोगों की याद दिलाते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते है कि फिर से लालटेन युग आ जाए, अब जब पूरे बिहार में बल्ब जल रहा है, तो फिर लालटेन की क्या जरूरत है। अगर एक बार से उन्हें सरकार में वापस लाते है, तो 90 के दशक की तरह एक अणे मार्ग से फिरौती की राशि तय की जाएगी। कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों के बहाली पर सवाल उठाया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बहाली की प्रक्रिया गलत है। कुछ गिने चुने परिवार के लोग ही बहाल होते है, इसकी वजह से वह चाहे किसी जाति से हो, गरीब परिवार का लड़का जज नहीं बन पाता है। कुशवाहा ने अपने जिला स्तर के नेता पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कहा कि यहां गुटबाजी बढ़ गई है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आप क्या करते है। सब हम को पता चलता है। आप लोगों की एक-एक गतिविधि सब पता चल जाती है। यह बात सबके लिए कह रहे है। कोई गुटबाजी कर मेरे करीब आ जाएगा, ऐसा नहीं हो सकता है। सभी पार्टी में ईमानदारी से काम करिए, सब ठीक रहेगा। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि एनडीए से कोई भी उम्मीदवार किसी जाति से आए उन्हें वोट करना है, कुछ लोग लालटेन से टिकट लेकर आ जाते है, तो वह जाति की ओर देखने लगते है, वैसे लोगों की मेरे पास जगह नहीं है।