मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जदयू के राज्य कार्यकारिणी परिषद के सदस्य दिव्यांशु भारद्वाज ने आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस सिरसा माल पंचायत के मांझी टोला में बच्चों के साथ मनाई।
इस अवसर पर श्री भारद्वाज ने बच्चों को बाबा साहब के जीवन के प्रमुख पहलुओं से परिचित कराया। उन्होंने उनके जन्म से लेकर उनके जीवन के अंतिम क्षणों तक की घटनाओं पर प्रकाश डाला। बच्चों को बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।
कहा कि बाबा साहब शिक्षा के प्रति अत्यंत सजग थे। श्री भारद्वाज ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और पठन-पाठन की सामग्री वितरित की। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में शिक्षा को प्राथमिकता देने और ज्ञान की रोशनी से अपने भविष्य को उज्जवल करने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने की दिशा में प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य श्याम साहनी, जिला परिषद प्रत्याशी राजू पासवान ,आनंद कुमार ,अभिनंदन सिंह ,राहुल कुमार , मुकुल कुमार कुमार सौरव, उत्कर्ष कश्यप, महताब आलम आदि उपस्थित रहे।