सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में द्वीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बच्चों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रामपुर मनिहारान।



शनिवार को विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्पलैक्स की शिक्षण संस्था में आयोजित दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में प्रेजीडेण्ट श्रीमति राजकमल सक्सैना, हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीस वीएम व स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डा रामानन्द, एसआईसी, एसबीडी बाजोरिया हॉस्पिटल, डा इन्द्रा सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, विशिष्ट डा सर्वेष कुमार जिला टीबी चिकित्सा अधिकारी, डा अजीत राठी स्वास्थय अधीक्षक,
मैट्रन सन्तोश सलमानी, विक्रान्त कुमार, सविता गोस्वामी, ईषा सिंह, राहुल का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के जीएनएम व एएनएम के नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं ने सेवा तथा सर्मपण की भावना के साथ द्वीप प्रज्वलित करके अपने मन को सेवा के प्रति समर्पित करने तथा भविष्य में एक अच्छी नर्स बनकर रोगियों की सेवा सहायता प्राप्त कराने के लिये शपथ ग्रहण की।


आमन्त्रिंत अतिथियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा रामानन्द एसआईसी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबने अपने भविष्य की शुरूआत द्वीप जलाकर की है। कहा कि सबके माता-पिता का सपना होता है कि उनके उनके बच्चे पढ.-लिखकर कामयाबी के शिखर पर पहुॅंचे पूर्ण सत्यनिष्ठा और सर्मपण के साथ रोगियों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि डा सर्वेष कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग एक नोबेल प्रोफेशन है। यहां से शिक्षा ग्रहण कर चाहे प्राइवेट सेक्टर मे जायें या सरकारी सेक्टर में जायें अपना कार्य पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कर अपने संस्थान का नाम रोशन करें। डा इन्द्रा सिंह ने भी बच्चों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हांने कहा कि मुझे विश्वास है आप सभी लोग इस कार्य को पूरी लगन और मानवता
से कार्य करें अपने दिल की सुने, किसी का भी दिल न दुखायें ओर अपने माता-पिता का सम्मान करें। विक्रांत तिवारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम हैं आप सदैव सीखते रहें।
मैट्रन सन्तोष सलमानी व ईशा ने कहा कि जनहित में आपकों सेवा का अवसर मिलता रहे।


विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता, चैयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा, तनया शर्मा ने अपने शुभकामना सन्देश में छात्र-छात्राओं को द्वीप प्रज्वलन व शपथ ग्रहण के लिए बधाई दी। प्रेजीडेन्ट श्रीमती राजकमल सक्सैना ने फ्लोरेंस नाइंटेंगल जी को नमन श्रधांजलि देते हुए छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण करने के लिए बधाई दी और कहा कि यह हमारा सौभाग्य है। चैयरमैन बीके गोस्वामी एवं बोर्ड सदस्य पीके अग्रवाल,आरपी अग्रवाल, विनोद शोबति, डी0के0 गुप्ता, व राजीव जोशी ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भेजी।
इस दौरान प्रधानाचार्य सनीस वीएम, जैसन, अनु, मेघा, पल्लवी, प्रिया शैरोन, नितीका, मृत्युन्जय चौहान, गौरव कुमार, एवमं अन्य समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।