- सांसद ने दिखाई दो जागरूकता रथ को हरी झंडी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला यक्ष्मा केंद्र (टीबी अस्पताल) परिसर में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने दो टीबी जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे० पी० नड्डा ने रथ रवाना किया। देश भर में 347 जिलों को टीबी मुक्त बनाना निर्धारित हुआ है। इसके तहत बिहार में 10 जिलों का चयन हुआ जिसमें मोतिहारी भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि उक्त जागरूकता रथ सौ दिन में 27 प्रखंड के 400 पंचायतों में अपनी सेवा देगा। प्रतिदिन 4 पंचायतों में जायेगा। मरीजों को मुफ्त दवा के साथ पौष्टिक आहार के लिए एक हजार रुपया दिया जाएगा, यह राशि पूर्व में पांच सौ रुपये थी।
श्री सिंह ने उक्त अभियान में 347 जिलों के चयन लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जेपी नड्डा के साथ बिहार के 10 जिलों के चयन के लिए नीतीश कुमार और मंगल पांडेय को बधाई दी।
बता दें कि जागरूकता रथ टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी की बीमारी और उसके इलाज के लिए भ्रमण कर जनजागरूकता का कार्य करेगा। मुख्य रूप से वृद्ध पुरुषों और वृद्ध महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ बीपी, शुगर और कैंसर जैसी बीमारी के मरीजों को चिन्हित करेगा। मलीन बस्ती में विशेष सेवा प्रदान की जायेगी। रथ के साथ ऑटोमैटिक एक्सरे मशीन है जो मरीजों को तत्काल चिन्हित करेगा।
मौके पर मोतिहारी विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ० बिनोद कुमार सिंह, डॉ० आशुतोष शरण, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० संजीव, डॉ० सुनील कुमार, डब्लू एच ओ डॉ० कुमार गौरव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।