कांग्रेस बूथ अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित रीगा के विकास के लिए टुन्ना का समर्थन जरूरी : सीताराम लांबा

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । रीगा प्रखंड कांग्रेस के बूथ व पंचायत अध्यक्षों की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कुशमारी पंचायत स्थित पैक्स गोदाम परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक सीताराम लाम्बा ने बताया कि लोकतंत्र संविधान और बिहार बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष ही उम्मीदवार का रीढ़ होता है। बूथ मजबूत किये बगैर चुनाव नहीं जीता जा सकता, बूथअध्यक्ष के कार्य का विस्तार से बोध कराते हुए कहा कि आपका उम्मीदवार जनसेवक है। जो जननायक राहुल गांधी के साथ चार हजार से ज्यादा किलोमीटर की पदयात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक कियाl रीगा विधानसभा के विकास के लिए टुन्ना का समर्थन जरूरी हैl

पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि आने वाला चुनाव आपके बच्चों के भविष्य तय करेगा पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने की कला इंडिया गठबंधन के ही पास है। डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, अपराध चरम पर है। भवदेपूर गाँव की सड़को की स्थिति जर्जर है, पैदल चलना भी मुस्किल है। शहर के बाइपास नगर के मुख्य पथ सहित आरओबी अधर में है। मंत्री विधायक विकास का नाम लेने के बदले गाँव गाँव घूम अक्षत बाट कर जनमानस को गुमराह कर रहेl युवा काँग्रेस के जिला प्रभारी सुजान मीना ने कहा कि वक्त है बदलाव का लड़ेंगे और जीतेंगे। बूथ अध्यक्ष एक एक परिवार के पास जाकर माई बहिन मान योजना, मुफ्त बिजली युवको को रोजगार आदि वादे से अवगत कराएं। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया, जबकि संचालन प्रदेश कॉंग्रेस प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार काजू ने किया। सोशल मीडिया पर मोदी के झूठ का सामना करने के पहलू पर प्रदेश प्रतिनिधि रितेश रमन और मोनू मिश्रा ने विस्तार से चर्चा किया। प्रशिक्षण शिविर में पलटन महतो, रंजीत कुमार, सरपंच विंदा यादव, विश्वनाथ सिंह बुंदेला, मोमिन आलम, भरत गुप्ता, प्रशांत प्रिय, चन्दन मिश्रा, घनश्याम सिंह, बीरवान पासवान, दिपन सहनी, राजकुमार, आशो मोहम्मद, निशांत कुमार, सीताराम यादव, प्रमोद यादव, गणेश सहनी, मंजर राय, पप्पू यादव, दिनेश साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया।